पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मलेरिया विभाग की तरफ से कालाजार रोकथाम उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान दो नए रोगी मिले हैं। इनमें एक नए रोगी के नगर प्रखंड क्षेत्र में तथा दूसरा रोगी रूपौली क्षेत्र में मिले हैं। यह दोनों रोगी कालाजार उन्मूलन के लिए चल रहे छिड़काव कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध दिखने की स्थिति में जांच के बाद सामने आए हैं। इस तरह से अब जिले में कालाजार के नए रोगी की संख्या 12 हो गई है जबकि 4 पुराने रोगी हैं। इस तरह से विभागीय जानकारी में 12 भीएल और 4 पीकेडीएल रोगी हैं। मलेरिया विभाग के भीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने बताया की अभी कालाजार छिड़काव कार्यक्रम के दौरान एक रोगी के.नगर और दूसरा रूपौली में नए रोगी मिले हैं। इस तरह से केनगर में कालाजार रोगी की संख्या अभी तक छह हो गई है। जबकि इनके अलावा रूपौली, श्रीनग...