पूर्णिया, जनवरी 13 -- केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बनभाग रेलवे पुल के समीप पूर्णिया से सहरसा की ओर जाने वाली रेलखंड पर पटरी के किनारे सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत केनगर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। वहीं दूसरी ओर कृत्यानंद नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मृत्युंजय मिश्रा ने पूछने पर बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पूर्णिया से सहरसा होकर समस्तीपुर जाने वाली पेसेंजर ट्रेन न0-75261 की चपेट में आने से युवक की मौत की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनु...