नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने नई पारी की शुरुआत की है। अब केदार जाधव खुद को राजनीति में मैदान में उतर रहे हैं। 40 साल के केदार जाधव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित भाजपा मुख्यालय में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण मौजूद रहे। केदार जाधव महाराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। छत्रपति शिवाजी को किया नमनकार्यक्रम के दौरान केदार जाधव ने कहाकि मैं छत्रपति शिवाजी को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा विकास की राजनीति कर रही है। उन्होंने आगे कहाकि बावनकुले के नेतृत्व में भाजपा ज्वॉइन कर रहा हूं...