जहानाबाद, जुलाई 30 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के केदारपुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक मनोज बिंद पिता संजय बिन्द की आकस्मिक मृत्यु विद्युत के तार की चपेट में आ जाने से हो गई है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि अन्य दिनों की भांति मनोज बिंद बधार में खेत पर जा रहा था। इसी बीच वह विद्युत तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। जहां से थानाध्यक्ष के द्वारा लाश को पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। मनोज बिन्द को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह बड़ा ही मिलनसार प्रकृति का व्यक्ति था। गांव वाले भी काफी मर्माहत थे। फोटो- 30 जुलाई जेहाना- 23 कैप्शन- हुलासगंज प्रखंड के केमदारचक गांव में करंट से युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस के समीप गमगीन माहौल में खड़े परि...