देहरादून, मई 11 -- Chardham Yatra: केदारनाथ हेली सेवा करीब एक घंटे बाधित रही। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (यूकाडा) ने काफी देर तक इसका कारण स्पष्ट नहीं किया, जिससे गफलत बनी रही। बाद में पता चला कि एयर डिफेंस क्लीयरेंस (एडीसी) नहीं मिल पाया था। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद हेली सेवाओं का संचालन शुरू हुआ। इस बीच चर्चा रही कि भारत-पाक के बीच तनाव के कारण ऐसा हुआ। केदारनाथ हेली सेवा के बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों ने बुकिंग कैंसिल करवा दी। केदारनाथ धाम के लिए शनिवार सुबह अचानक हेली सेवा रोक दी गई। चर्चा रही कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। यह भी पढ़ें- चारधाम में गैर-हिंदुओं को भी प्रवेश! हाई...