रुद्रप्रयाग, जून 25 -- केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को बारिश में मुनकटिया में लगातार दिक्कतें हो रही हैं। रातभर हुई बारिश से पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से मार्ग चार घंटे बाधित रहा, जिससे शटल सेवा का संचालन नहीं हो सका। सुबह 9 बजे मार्ग खुलने के बाद शटल फिर से शुरू हुई। हालांकि मनुकटिया में वैकल्पिक मार्ग से यात्री 6 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर गौरीकुंड तक पहुंचे। केदारघाटी में लगातार बारिश हो रही है, जिससे केदारनाथ हाईवे मुनकटिया के पास सभी की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मार्ग बंद होने की स्थिति में यात्रियों को वैकल्पिक पैदल मार्ग से गौरीकुंड भेजा जा रहा है। बुधवार को भी यात्रियों को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक मुश्किलें उठानी पड़ीं। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से गौरीकुंड भेजा जबकि सुबह 9 बजे जेसीबी से मार्ग पर...