रुद्रप्रयाग, सितम्बर 16 -- केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। बारिश होते ही यहां स्थिति और भी खराब हो रही है। मंगलवार को बांसवाड़ा में 5 घंटे आवाजाही बंद रही, जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी, हालांकि एनएच द्वारा जेसीबी मशीन से सुबह 11 बजे मार्ग खोल दिया गया। बीती रात से हो रही बारिश के चलते जनपद में केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में मुसीबत बना है। वहीं रामपुर, डोलिया देवी आदि स्थानों पर भी हाईवे की स्थिति खराब है। मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे बांसवाडा में पहाड़ी से मलबा, पत्थर आने के कारण हाईवे बंद हो गया। इस दौरान दोनों जगहों से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। कई यात्री वाहन और स्थानीय लोग यहां फंसे रहे। हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर एनएच लोनिवि द्वारा यहां जेसीबी मशीन...