रुद्रप्रयाग, सितम्बर 10 -- केदारनाथ हाईवे पर कई जगहों पर वाहन चलाना चालकों के लिए मुश्किल बना है। इस साल बरसात में अत्यधिक बारिश के चलते सेमी और रामपुर के पास भू धंसाव हो रहा है जिससे यहां वाहन चालक जोखिमों के बीच आवाजाही कर रहे हैं। हालांकि अब एनएच लोनिवि द्वारा यहां सड़क पर मिट्टी और पत्थर बिछाकर सुरक्षा के प्रयास किए जा रहे हैं, किंतु बिना स्थाई ट्रीटमेंट के यहां खतरा कम होने वाला नही है। कुंड से कुछ ही दूरी पर स्थित सेमी पर फिर से धंसाव का खतरा बना है। मंदाकिनी हाईवे के नीचे से लगातार कटाव कर रही है जबकि हाईवे धंसता जा रहा है। वर्ष 2013 की आपदा से यहां पर मोटी धनराशि भी खर्च की गई है किंतु कोई समाधान नहीं हो पाया है। वहीं रामपुर में भी सड़क पर धंसाव हो रहा है जिससे यहां वाहन चलाने मुश्किल हो रहे हैं। बरसात कम होने के बाद अब यात्रा ने ...