रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 21 -- गांव से अगस्त्यमुनि में एक कम्पनी में काम पर लौट रहे एक युवक की केदारनाथ हाईवे पर स्कूटी दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जनपद की धनपुर पट्टी के वीरों गांव निवासी 29 वर्षीय पंकज सिंह नेगी पुत्र सते सिंह नेगी अपने गांव बीरों से अगस्त्यमुनि एक कम्पनी में काम पर जा रहा था। केदारनाथ हाईवे पर तिलवाड़ा में जीएमवीएन के पास युवक की स्कूटी अचानक सड़क किनारे खड़े लोडर से टकरा गई, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और वे सड़क पर ही गिर गए। घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने युवक को सीधे सीएचसी अगस्त्यमुनि भेजा जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बाद में युवक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। अगस्त्यमुनि थ...