मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के मककुमठ में लगे मेले में दुकान लगाकर वापिस लौट रहें लोगों की जीप केदारनाथ मार्ग पर उखीमठ थानाक्षेत्र के भीरी बाजार में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में जीप में सवार 8 लोगों में से मीरापुर व बिजनौर निवासी दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप तथा दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल की तरफ़ रवाना हो गए। मीरापुर के मौहल्ला कोटला निवासी शीशपाल पुत्र फूल सिंह(45वर्ष) मेले में दुकान लगाने व फेरी करने का कार्य करता था।तीन दिन पूर्व वह बिजनौर जनपद के रहने वाले विकास पुत्र श्री राम(29वर्ष), टिन्नू पुत्र जगराम(42वर्ष), सुनील पुत्र रामकुमार(32वर्ष), जोनी कुमार पुत्र ऋषिपाल (28 वर्ष), सुनील पुत्र लीलापत(38वर्ष), पवन पु...