रुद्रप्रयाग, सितम्बर 28 -- केदारनाथ हाईवे पर बीते दिनों हुई बारिश के बाद बने गड्ढे अब वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हैं। यहां हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना है। केदारनाथ की द्वितीय चरण की यात्रा जारी है ऐसे में केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ हाईवे पर कुंड से शुरू होकर सोनप्रयाग तक सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे बने हैं। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि कई जगहों पर भू-धंसाव वाले स्थानों पर भी हाईवे को ठीक नहीं किया गया है। केदारघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच कई स्लाइडिंग जोन हैं जिन पर सड़क पर बड़े बड़े खड़े बने हुए हैं, जिनमें आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिर...