बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- जैदपुर। स्थानीय कस्बा निवासी एक परिवार केदारनाथ गया था। लौटते समय रविवार को अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से रूद्र प्रयाग- गौरीकुंड हाईवे पर असंतुलित होकर कार नदी में जा गिरी। रूद्रप्रयाग में कार नदी में गिरने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही कस्बे में कोहराम मच गया। सूचना मिलते कस्बे के चार लोग रूद्र प्रयाग के लिए रवाना हो गए हैं। कस्बा जैदपुर के पावर हाउस के सामने स्थित मौर्या राइस मील निवासी अपने परिवार के साथ दशहरे के एक दिन पहले बुधवार को केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर गए थे। रविवार को परिवार के सभी पांचों सदस्य कार से वापस लौट रहे थे। कार मुकेश मौर्या चला रहे थे। कार जैसे ही रुद्र प्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर पहुंची कि अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने तेज हो गए। पत्थर गिरने से कार में सवार लोग घबरा गए, इस बीच ...