बेगुसराय, सितम्बर 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के बैनर तले सोमवार को सिमरिया स्थित दिनकर आवास पर राष्ट्रकवि दिनकर के पुत्र केदारनाथ सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने केदारनाथ सिंह के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया। केदारनाथ सिंह के पुत्र ऋत्विक उदयन ने कहा कि पिता के साहित्यिक काम से मैं अभिभूत हूं। उनकी रचनाओं को जन-जन क पहुंचाने के लिए मैं समर्पित भी हूं। साथ ही राष्ट्रकवि दिनकर जो मेरे आराध्य हैं उनके निमित्त हो रहे सिमरिया के आयोजन में मेरा हमेशा सहयोग रहेगा। पिता की तरह मैं समर्पित भाव से दिनकर साहित्य का आजीवन प्रचार प्रसार करता रहूंगा। दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने कहा की केदारनाथ सिंह एक सच्चे साहित्यकार एवं दिनकर सेवी थे। उनकी कविताओं स...