रुद्रप्रयाग, फरवरी 15 -- लम्बे समय के बाद एक बार फिर से हिमालय की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने लगी है। बीती रात से केदारनाथ सहित जनपद की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। यह बर्फबारी आने वाले गर्मियों के सीजन को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। बीते रात से केदारनाथ में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई जो शनिवार सुबह तक लगातार जारी रही। शनिवार सुबह केदारनाथ, मद्महेश्वर, चन्द्रशिला आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर अभी महज ग्लेशियर प्वाइंट पर ही बर्फ मौजूद है, जिससे पैदल मार्ग में आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है। बर्फबारी से केदारनाथ सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। वहीं मद्महेश्वर के साथ ही तुंगनाथ क्षेत्र और चन्द्रशिला में बर्फबारी हुई है। ह...