नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर केदारनाथ यात्रा से जुड़े पैकेज देखकर यदि आप बुकिंग की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। अच्छे से जांच-पड़ताल के बाद ही बुकिंग करें, वरना अपने रुपये गंवा सकते हैं। साइबर ठगों ने उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और आईआरसीटीसी हेलीपैड सर्विस का फर्जी पेज बना रखा है। इसकी मदद से जालसाज लोगों से ठगी कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली साइबर थाना पुलिस को ठगी की ऐसी ही एक शिकायत मिली है। जालसाजों ने एक महिला से केदारनाथ यात्रा पैकेज के नाम पर 3,37,539 रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अंशी गुप्ता परिवार के साथ महरौली इलाके में रहती हैं। अंशी ने पुलिस को बताया कि 7 मई को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पेज देखा। यह पे...