रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 27 -- केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर, डंडी कंडी और हेलीकॉप्टर सेवा के कारोबार के अलावा महिला समूह भी यात्रा में निरंतर अपने व्यवसाय में जुटी रही। इन महिला स्वयं सहायता समूह ने यात्रा से 13 लाख का कारोबार किया है। जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और आजीविका को अच्छी मजबूती मिली है। उत्तराखंड की प्रमुख धार्मिक यात्राओं में प्रमुख केदारनाथ धाम की यात्रा में स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आजीविका को भी गति मिलने लगी है। स्थानीय उत्पादों की यात्रा से जोड़ने की पहल अब यात्रा की मांग बनती जा रही है। इस साल जनपद की महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। केदारनाथ यात्रा क्षेत्र में संचालित गंगा दुग्ध उत्पादक स्वयं सहायता समूह (मेदनपुर), चंडिका समूह, जय नागराजा ...