रुद्रप्रयाग, जून 14 -- केदारनाथ यात्रा में पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। चार थार सहित कुल 12 वाहनों के शीशों पर लगाई काली फिल्म उतरवा कर वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के निर्देशन में जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने केदारनाथ पैदल मार्ग में परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग दादी को पोती से मिलवाया। जिसके बाद दादी पोती से मिलकर भावुक हो गई। वहीं पुलिस की सूझ-बूझ से परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग श्रद्धालु को परिजनों से मिलवाया। कटक निवासी वृद्ध दादी लक्ष्मी साहू केदारनाथ जाते समय अपने परिजनों स...