गया, जून 15 -- केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सभी सात श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु की खबर से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से इस घटना पर शोक जताते हुए दिवगंत हुए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी गयी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्घटना न केवल उन परिवारों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। संगठन के राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, राणा रणजीत सिंह व संतोष ठाकुर आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...