रुद्रप्रयाग, जून 8 -- रुद्रप्रयाग, संवाददाता। केदारनाथ यात्रा मार्ग में रविवार को पुलिस ने दो लोगों से 40 किलो मांस बरामद कर उनका चालान किया है। चौकी फाटा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 नेपालियों के कब्जे से कट्टों व छोटे-छोटे थैलों में रखा हुआ मांस बरामद किया। पूछताछ में बताया गया कि मांस का उपयोग स्वयं व अन्य मजदूरों व घोड़ा-खच्चर संचालन का कार्य कर रहे व्यक्तियों को विक्रय करना था। एक व्यक्ति के पास 10 किलो जबकि दो व्यक्ति के पास 15-15 किलो मांस बरामद किया गया। नेपालियों को कड़ी हिदायत देते हुए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। आरोपी गोखरी बहादुर निवासी नेपाल हाल मजदूर सोनप्रयाग, विक्रम बहादुर निवासी नेपाल राष्ट्र हाल मजदूर फाटा एवं तोहलाका बहादुर निवासी नेपाल राष्ट्र हाल मजदूर सोनप्रयाग के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्ता...