रुद्रप्रयाग, जुलाई 3 -- केदारनाथ धाम की यात्रा को सुरक्षित एवं सुगम बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासों में जुटा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी एवं दिशा निर्देश संबंधी बोर्ड लगाए हैं। ताकि यात्रियों में सर्तकर्ता बनी रहे। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर प्रशासन ने गौरीकुंड, घोड़ा पड़ाव, जंगलचट्टी, भीमबली सहित ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां भूस्खलन, पत्थर गिरने, मार्ग फिसलन, नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने की संभावना अधिक होती है। इन सभी चिन्हित स्थलों पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें यात्रियों को सतर्क रहने, मार्ग पर न रुकने तथा प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी विनय झि...