देहरादून, मई 15 -- Chardham Yatra: केदारनाथ यात्रा 2025 में बरसात के बाद पुराने पैदल रास्ते से भी हो सकेगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। केदारनाथ रूट पर रामबाड़ा से गरुड़चट्टी के बीच पुराने रास्ते को ठीक करने का काम अंतिम चरण में है। लोनिवि ने इसी साल इस काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। दरअसल, 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान गौरीकुंड से केदारनाथ का पैदल रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। खासकर रामबाड़ा से गरुड़चट्टी के बीच रास्ता पूरी तरह बह गया था। इससे लोक निर्माण विभाग को नदी के दूसरी ओर नया पैदल रास्ता बनाना पड़ा। इस वजह से केदारनाथ की पैदल यात्रा 14 किमी से बढ़कर 16 किमी हो गई। पैदल रास्ता लंबा होने की वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लोनिवि के सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि केदारनाथ के पु...