रुद्रप्रयाग, अप्रैल 7 -- केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने पुलिस स्तर से की जाने वाली सुरक्षा एवं प्रभावी यातायात प्रबन्धन को लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि बीती यात्रा के अनुभवों, चुनौतियों एवं उनसे निपटने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में एसपी ने कहा कि यात्रा अवधि में नशाखोरी, साइबर अपराध सहित कई तरह के आपराधिक कृत्यों में शामिल रहने वालों लोगों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। जनपद के सभी पुलिस उपाधीक्षकों, थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में उपलब्ध पुलिस बल के की समीक्षा की गई है जबकि अतिरिक्त फोर्स की थानावार मांग की गई है। उन्होंने सभ...