रुद्रप्रयाग, मई 11 -- केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह है। बड़ी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचने लगे हैं। तीर्थपुरोहितों द्वारा भी धाम पहुंचने पर यात्रियों को स्वागत किया जा रहा है। इधर, गौरीकुंड से डंडी-कंडी की बेहतर सुविधा के साथ ही अब घोड़े-खच्चरों का भी संचालन होने लगा है। प्रशासन ने कहा कि यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं की गई है। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से एक सप्ताह के भीतर ही दो लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन ने कहा कि कुल लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। धाम के तीर्थ पुरोहितों ने इस पर आक्रोश जताते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया है। उन्होंने धाम एवं यात्रा के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न...