देहरादून, अप्रैल 30 -- Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग पर इस बार घोड़े-खच्चरों के लिए प्रीपेड बुकिंग होगी। यात्रा मार्ग पर 43 सौ घोड़ा-खच्चर संचालक सेवाएं देंगे। केदारनाथ, यमुनोत्री के लिए कुल आठ हजार से अधिक घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण किया गया है। केदारनाथ जाने के लिए तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से 18 किमी पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। इस यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्री घोड़े-खच्चरों की सेवा लेते हैं। इस बार केदारनाथ के लिए 2493 संचालकों ने पांच हजार से अधिक घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण कराया है। केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग, गौरीकुंड, भीमबली, लिचौंली और रुद्र प्वाइंट में पांच प्री पेड बुकिंग काउंटर बनाए गए हैं। इसी तरह यमुनोत्री के लिए जानकीचट्टी में जिला पंचायत ने प्रीपेड काउंटर स्थापित किए हैं। यमुनोत्री मंदिर के लिए घ...