केदारनाथ, जून 15 -- अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की खबर यादों में धुंधली भी नहीं हुई थी कि उत्तराखंड में केदारनाथ के पास हैलीकॉप्टर हादसे की नई खबर सामने आ गई है। निजी कंपनी के विमान ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हादसे का शिकार हुए हैलीकॉप्टर में पायलट समेत सात यात्री थे। सभी की मौत की दुखद खबर आई है। कठिन यात्रा को पूरा करने के लिए यात्री हवाई सफर चुनते हैं, लेकिन डेढ़ महीने के अंदर उत्तराखंड में 3 हैलीकॉप्टर हादसे हुए हैं, जिनमें 13 लोगों की जान चली गई है। केदारनाथ में कितने हैलीपैड हैं? केदारनाथ पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किलों और रोमांच से भरा हुआ है। इसलिए श्रद्धालुओं के द्वारा हैलीकॉप्टर की सेवाएं सहूलियत और एडवेंचर दोनों ही लिहाज से ली जाती हैं। साल 2025 में केदारनाथ तक की यात्रा पूरी करने के लिए 3 हैलीपैड के जरिए उड़ान भरी जाती हैं...