रुद्रप्रयाग, मई 29 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के बीच भारी उत्साह है। इसी के बीच केदारनाथ धाम से हैरान करने वाला सामने आया है। केदारनाथ धाम में चार्टर हेलीकॉप्टर से पहुंचे तीर्थ यात्री को दर्शनों के लिए मंदिर ले जाते एक हेली स्टाफ कर्मी और पुलिस कर्मी के साथ हाथापाई हो गई। इसके बाद हेली कर्मियों और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत में दो पुलिस कर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए। धाम के पास इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इधर, विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने मामले में जांच बिठा दी। वहीं हेली कंपनी के कर्मचारियों से नोकझोंक करने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार,बुधवार दोपहर करीब तीन बजे चा...