रुद्रप्रयाग, सितम्बर 9 -- मौसम की राहत के साथ ही अब केदारनाथ धाम की यात्रा ने भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बीते तीन दिनों से प्रतिदिन केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या 5 हजार से अधिक है। ऐसे में अब यात्रा में और तेजी आने की उम्मीद है। बरसात के बाद हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा सितम्बर माह से कपाट बंद होने तक बेहतर संचालित होती है। इस बार भले ही अत्यधिक बारिश के चलते हाईवे की स्थिति कई जगहों पर खराब है, किंतु यात्रियों में उत्साह की कोई कमी नहीं है। मुश्किलों के बीच भी यात्री केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सोनप्रयाग और गौरीकुंड से करीब 6 हजार यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। केदारनाथ धाम में भी रौनक लौटने लगी है। मंदिर परिसर के चारों ओर यात्रियों की चहलकदमी बनी है। सुबह दर्शनों को लेकर लाइन में यात...