श्रीनगर, जुलाई 21 -- सावन मास के सोमवार को जनपद के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। बम-बम भोले के जयकारों के साथ भक्त जलाभिषेक को पहुंचे। केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में कांवडिए पहुंचे तो स्थानीय भक्तों ने भी बाबा केदार का जलाभिषेक किया। वहीं कोटेश्वर महादेव सहित सभी शिवालयों में भक्तों की जलाभिषेक के लिए लम्बी लाइनें देखी गई। सावन मास की संक्राति से सावन का महीना शुरू हो गया है। सवान मास के सोमवार को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। जिला मुख्यालय स्थित कोटेश्वर एवं रुद्रनाथ मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्त उमड़ने शुरू हो गए थे। अलकांनदा-मंदाकिनी के संगम स्थल एवं कोटेश्वर में अलकनंदा तट भक्तों ने स्नान के साथ ही भोले बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान बम बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। कोटेश्वर में भक्तों की भीड़ देखते हु...