रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 9 -- केदारनाथ धाम में बीते तीन दिनों तक हुई बर्फबारी से भले ही यात्रियों ने इसका आनंद भी उठाया, किंतु उम्रदराज यात्रियों को बर्फबारी के बीच मुश्किलें भी उठानी पड़ी। रास्तों में बर्फ गिरने से फिसलन हुई जबकि कड़ाके की ठंड के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ा। केदारनाथ में इस बार कपाट बंद होने से पहले ही अच्छी बर्फबारी हुई है। हालांकि अभी मंदिर परिसर और निचले स्थानों पर बर्फ रुक नहीं रही है किंतु पहाड़ियों में बर्फ जमने लगी है। भैरव पहाड़ी से चारों ओर ऊंची हिम श्रंखलाएं बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुई है। बीती रात भी जमकर हिमपात हुआ। जबकि गुरुवार सुबह मौसम साफ रहा। धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि बर्फीली हवा चलने से यहां यात्रियों को मुश्किलें हुई। केदारनाथ में इस बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। अनेक जगहों पर व्याप...