रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 2 -- महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया गया। पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल/अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यात्रा मजिस्ट्रेट, मंदिर समिति के सदस्य, पुजारी, नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, कर संग्रहकर्ता नितिन देवशाली, सफाई नायक मुकेश कुमार के साथ ही पर्यावरण मित्रों एवं रिसायकल कंपनी ने सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...