रुद्रप्रयाग, जुलाई 20 -- केदारनाथ में वर्ष 2013 में आई आपदा में दिवंगत हुई पुण्य आत्माओं की शांति के लिए 25 जुलाई से होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वैदिक परंपरा के साथ हनुमान जी की ध्वजा के लिए नागजगई स्थित देवी मंदिर के पास से बांस काटा गया। जिसे स्थानीय लोग और तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। केदारनाथ धाम में सात दिवसीय श्रीमद् भावगत कथा एवं ज्ञानयज्ञ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों द्वारा पौंला स्थित भैरवनाथ मंदिर से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हनुमान ध्वजा के लिए बांस काटा गया। स्थानीय लोगों के साथ तीर्थपुरोहित बांस लेकर केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं। आयोजन के लिए केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उपाध्यक्ष बिष्णु कान्त कुर्मांचली, पूर्...