अंकित चंद्र भट्ट, जुलाई 17 -- जीवन में यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो विषम परिस्थितियों के बावजूद इंसान अपना लक्ष्य पा ही लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके रुद्रप्रयाग निवासी अतुल कुमार ने। अतुल ने पढ़ाई के साथ-साथ केदारनाथ में घोड़े-खच्चर चलाकर परिवार की गुजर-बसर में मदद की। इसके साथ ही बिना किसी संसाधनों के आईआईटी जैम 2025 परीक्षा दी और 649 ऑल इंडिया रैंक हासिल की। अब उन्हें एमएससी मैथमेटिक्स के लिए आईआईटी मद्रास में दाख़िला मिल रहा है। 'हिन्दुस्तान' से बातचीत करते हुए अतुल ने बताया कि वह रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील के बीरों देवल गांव के रहने वाले हैं। अतुल इससे पहले उत्तराखंड बोर्ड बारहवीं में 21वीं और दसवीं में 17वीं रैंक पा चुके हैं। उनके परिवार में माता-पिता, बड़ी दीदी शादीशुद...