रुद्रप्रयाग, मई 6 -- Chardham Yatra: गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है, जबकि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं। इसी के बीच केदारनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आई है। केदारनाथ यात्रा में घोड़ों और खच्चरों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई। एएनआई रिपोर्ट के अनुसार, घोड़ों और खच्चरों की मौत के बाद सरकार ने केदारनाथ धाम के रूट पर 24 घंटे के लिए घोड़ों-खच्चरों पर प्रतिबंध लगाया गया है। पशुपालन विभाग के सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि आठ घोड़ों और खच्चरों की मौत की सूचना मिली थी जबकि इससे पहले छह और घोड़े-खच्चरों की मौत हुई है। घोड़े-खच्चरों की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मौतों की जांच के लिए केंद्र से एक टीम भी पहुंचेगी। विदित हो ...