रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 24 -- केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद अब केदारपुरी में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ताकि यहां किसी तरह की गदंगी शेष न रहे। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों के बाद केदारनाथ नगर पंचायत के साथ ही सुलभ इंटरनेशनल द्वारा अनेक जगहों पर सफाई अभियान कर कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में यात्रा संपंन होने के बाद नवम्बर माह से बर्फबारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में गंदगी बर्फ में दबकर न रह जाए इसके लिए सफाई के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। लाखों तीर्थयात्रियों की आवाजाही से कई जगहों पर गंदगी जमा है जिससे पूरी तरह साफ किया जा रहा है। नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्र केदारपुरी की बृहद सफाई कर रहे हैं। जबकि सुलभ इंटरनेशनल केदारपुरी से नीचे कई स्थानों एवं पैदल मार्ग में जमा कूड़े को साफ करने में जुटा है। किसी भी तरह...