रुद्रप्रयाग, जुलाई 15 -- यूं तो भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना के लिए सभी दिन विशेष है, किंतु सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक काफी फलदाई होता है। उत्तराखंड में आज से पवित्र सावन का महीना शुरू हो रहा है ऐसे में केदारनाथ में बदरी-केदार मंदिर समिति विश्व कल्याण के लिए पूरे सावन के महीने में रुद्राभिषेक पूजा करेगी। भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में सावन के महीने में पूजा अर्चना का अत्यंत विशेष महत्व है। यही कारण है कि अब, बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री भी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं जबकि केदारघाटी और जनपद के अधिकांश गांवों से स्थानीय लोग बाबा केदार के जलाभिषेक को धाम पहुंचते हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति सम्पूर्ण जगत के कल्याण के लिए बाबा केदार के सम्मुख सावन महीने में विशेष पूजा करेगी। सुबह 3 बजे से 4 बजे...