रुद्रप्रयाग, मई 20 -- सोशल मीडिया पर एक युगल का अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो केदारनाथ पैदल मार्ग का बताया जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस और बीकेटीसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। धाम की मर्यादा के खिलाफ हो रही गतिविधियां लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है। इन दिनों केदारनाथ धाम की यात्रा पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें कई ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं जो धाम की मर्यादा का ध्यान नहीं रख रहे हैं। बीते सोमवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युगल पैदल मार्ग पर अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहा है। मामले का पता लगने पर पुलिस ने कई लोगों के सोशल मीडिया एक...