गढ़वा, सितम्बर 28 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में दशहरे की धूम है। प्रखंड की बड़गड़ सदर पंचायत सहित मुटकी, बरकोल खुर्द, परसवार, हेसातू, चपिया मदगड़ी में मां की आराधना श्रद्धा भाव से की जा रही है। उक्त स्थानों पर ही कलश स्थापित कर विधिवत रूप से माता रानी का पाठ जारी है। बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय के मेन बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर के परिसर में दशहरे को लेकर भव्य पंडाल को अंतिम रूप देने का कार्य कारीगरों द्वारा की जा रहा है। इस बार पंडाल केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा है। उसकी लागत करीब डेढ़ लाख रुपए है। इधर, रविवार को माता रानी के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी की विधिवत पूजा अर्चना कराई गई। यहां सप्तमी तिथि से पंडाल में माता रानी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर, श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया जाए...