नई दिल्ली, मई 12 -- Chardham Yatra : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच देश के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले पर्यटक उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर असमंजस में हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में दर्शन को जाने वाले तीर्थ यात्री इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि वे यात्रा के लिए आएं या फिर दर्शन के प्लान को कुछ दिनों के लिए ड्रॉप कर दें। शनिवार को चारधाम हेली सर्विस बंद होने का संदेश देशभर में पहुंचा तो भारत कई राज्यों के पर्यटकों को लगा कि कहीं यात्रा बंद न हो जाए। यात्रा में आने की तैयारी की कर रहे सैकड़ों पर्यटकों ने शनिवार और रविवार को पुलिस के चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम और पर्यटन विभाग में फोन किया। फोन पर पर्यटक यही सवाल कर रहे हैं कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है क्या। कंट्रोल रूम से इन लोगों को चारधाम यात्रा शांत...