हरिद्वार, मई 10 -- केदारनाथ-बदरीनाथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पैरामिलट्री फोर्स की तैनाती के बाद धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में भी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। हरिद्वार में गंगा घाटों के आसपास आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट राजीव ने जवानों के फ्लैग मार्च किया। आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में आईटीबीपी और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में साल भर गंगा स्नान को आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। इस बार गर्मियों के यात्रा सीजन के साथ ही चारधाम यात्रा के चलते रोजाना बड़...