देहरादून, मई 11 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो चुका है। इसी के बीच चारधाम यात्रा पर एक बहुत बड़ा अपडेट समाने आया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारों धामों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार निवासी आनंद स्वरूप द्वारा दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया। जनहित याचिका में सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई थी। स्वरूप ने गुजरात में 2002 के अक्षरधाम मंदिर हमले, वाराणसी के शीतला घाट में 2010 के बम विस्फोट और पहलगाम में 26 लोगों की हाल ही में हुई हत्याओं सहित हिंदू धार्मिक स्थलों...