रुद्रप्रयाग, अगस्त 16 -- केदारनाथ पैदल मार्ग पर केदारनाथ जाते हुए महाराष्ट्र के एक यात्री की पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मौत हो गई है। वाईएमएफ के जवानों द्वारा स्ट्रेक्चर की मदद से मृतक के शव को गौरीकुंड पहुंचाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शनिवार को सुबह 10:23 पर गौरीकुंड से 2 किमी आगे छौड़ी में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण जीएन 68 आरएच नं 41बी वडगांव कोठाटी औंरगाबाद महाराष्ट्र निवासी परमेश्वर भीमरो खाईवाल की मौत हो गई। उक्त मृतक को वाईएमएफ के जवानों द्वारा गौरीकुंड पहुंचाया गया, जहां से पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...