रुद्रप्रयाग, अगस्त 6 -- केदारनाथ धाम की यात्रा सुरक्षा कारणों से रोक दी गई है। बुधवार को सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को केदारनाथ नहीं जाने दिया गया जबकि केदारनाथ से लौटकर गौरीकुंड पहुंचे करीब 2500 यात्रियों को सुरक्षा जवानों ने सोनप्रयाग पहुंचा दिया। बारिश को देखते हुए केदारनाथ से भी यात्रियों को नीचे नहीं आने दिया गया। बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच रास्ते में पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा रोक दी है। बुधवार को पुलिस ने सोनप्रयाग से किसी यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया। मंगलवार रात को गौरीकुंड पहुंचे करीब 2500 यात्रियों को भी कुछ देर मौसम ठीक होने पर सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में सोनप्रय...