देहरादून, मई 1 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो चुका है। केदानाथ धाम के कपाट कल 2 मई शुक्रवार को दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। धाम के कपाट खोलने से पहले सरकार और मंदिर समिति की ओर से सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। विदित हो कि 28 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुल चुके हैं। जबकि, चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। शुक्रवार सुबह 7 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाट खोलने के लिए प्रशासन, पुलिस और बदरी-केदार मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। केदारनाथ मंदिर परिसर को इस साल 2025 में केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। 108 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश, गुजरात स...