रुद्रप्रयाग, मई 6 -- Chardham Yatra Kedarnath: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केदारनाथ कैंपस में डीजे की धुन पर कुछ यात्रियों का ग्रुप डांस, मस्ती और हल्ला करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त ऐक्शन लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित हो कि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले गए थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और गंगोत्री-यमुोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार, केदारनाथ मंदिर परिसर में नाच-गाने का वायरल वीडियो धाम के कपाट खुलने से पहले का है। वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से पवित्रता ...