रुद्रप्रयाग, जुलाई 25 -- केदारनाथ धाम में बदरी-केदार मंदिर समिति और केदारसभा के सहयोग से वर्ष 2013 की आपदा में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति एवं विश्व कल्याण के लिए श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन शुरू हो गया है। भव्य जल कलश यात्रा के साथ बम-बम भोले और जय केदार के साथ मंदाकिनी और स्वर्गद्वारी से जल लेकर कलश यात्रा को मंदिर तक पहुंचाया गया। जहां पूजा अर्चना के बाद कथा का शुभारंभ हुआ। सावन के पवित्र महीने में शुक्रवार से केदारनाथ धाम में कथा से पूर्व गणेश पूजा की गई जबकि हनुमान जी की ध्वजा स्थापना के साथ कथा निकाली गई। बीते 21 जुलाई को केदार सभा के सदस्यों के साथ ही तीर्थ पुरोहित समाज नागजगई (गुप्तकाशी) से बांस वृक्ष के तनों से बनी हनुमान ध्वजा केदारनाथ पहुंचाया गया। शुक्रवार को हनुमान व भकुंट भैरवनाथ के आह्वान के साथ ध्वजा विधिवत स्थापित ...