देहरादून, जून 1 -- हेली सेवा से 35 करोड़, घोड़ा खच्चर से हुई 40.5 करोड़ की कमाई एक महीने में श्री केदारनाथ धाम यात्रा में हुआ 200 करोड़ का कारोबार देहरादून, मुख्य संवाददाता। श्री केदारनाथ धाम यात्रा में अभी तक एक महीने में कुल 200 करोड़ का कारोबार हुआ है। इसमें हेली सेवा से अधिक घोड़ा खच्चर वालों की कमाई हुई है। हेली सेवा का 35 करोड़ का कारोबार हुआ है। वहीं घोड़ा खच्चर का 40.5 करोड़ का कारोबार हुआ। श्री केदारनाथ धाम के 20 किलोमीटर के कठिन पैदल मार्ग के कारण बुजुर्ग घोड़ा खच्चर से यात्रा कर रहे हैं। इस बार 139444 श्रद्धालु घोड़े खच्चरों के माध्यम से दर्शनों को पहुंचे। इससे 40.50 करोड़ से अधिक की आय हुई। इसके साथ ही श्रद्धालु हेली सेवा से भी दर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष आठ हेली कंपनियां नौ हेलीपैड से अपना संचालन कर रही हैं। 31 मई तक लगभग 33000...