देहरादून, अक्टूबर 9 -- रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बीते तीन दिनों से हुई बर्फबारी के बाद गुरुवार सुबह मौसम खुला, लेकिन फिर भी कड़ाके की ठंड हो रही है। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने केदारनाथ आने वाले यात्रियों को गर्म कपड़े, जूते, रेनकोट आदि लेकर ही यात्रा पर आने का आह्वान किया है। इसके साथ ही केदारनाथ हेलीपैड में मशीन से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। बर्फ होने से हेलीपैड में दिक्कतें हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...