रुद्रप्रयाग, मई 6 -- केदारनाथ मंदिर के पीछे फूहड़ नृत्य करने का बीते दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे डीजे बजाकर नाचने के साथ हो हो-हल्ला कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने जब आसपास पूछताछ की तो पता चला कि यह वीडियो 1 मई रात्रि केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खुलने से एक दिन पूर्व का है। इस मामले में बीकेटीसी के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 में धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करने संबंधी अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग की विवेचना की जा रही है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किय...