रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 8 -- बीते तीन दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी केदारनाथ धाम सहित आसपास की ऊंची चोटियों में अच्छी बर्फबारी हुई। हालांकि मंदिर परिसर में अभी बर्फ जमा नहीं हो पा रही है, किंतु बर्फबारी से यहां ठंड अधिक होने लगी है। जिससे यात्री एवं स्थानीय लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में बुधवार को भी बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम सहित सभी पहाड़ियों में जोरदार बर्फबारी हुई। मंदिर परिसर में यात्रियों ने बर्फबारी का आनंद लिया। हालांकि उन्हें सांय होते ही कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ा। मंदिर से काफी नीचे तक पहाड़ियों में बर्फ की सफेद चादर दिखने लगी है। केदारनाथ की भैरव पहाड़ी से लेकर मेरु-सुमेरु पर्वत और मंदाकिनी नदी से लगी पहाड़ियों के ऊपर 5 इंच बर्फ जमा हो गई है। केदारनाथ में पानी अत्य...