मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के ब्रह्मपुरा निवासी अजीत कुमार मंगलवार को उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ का दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुए। इससे पहले कालीवाड़ी रोड तीन पोखरिया स्थित बालाजी हनुमान मंदिर के आचार्य उपेंद्र कुमार मिश्रा ने मंगल पाठ किया। भक्त अजीत को तिलक लगाया। फिर माला पहना आर्शीवाद दिया। मेयर प्रतिनिधि एवं बालाजी परिवार के संरक्षक शिवशंकर प्रसाद साहू एवं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी एके दास ने संयुक्त रूप से उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सुनील कुमार ठाकुर एवं अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बालाजी परिवार का वस्त्र उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया। बालाजी हनुमान मंदिर से निकलकर चतुर्भुज स्थान चौक, पुरानी बाजार, गरीब स्थान, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, ब्रह्मपुरा होते हुए अजीत यात्रा को निक...